सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा भारत देश हमारा ।
हिन्दी हम वतन बने मातृभाषा से न्यारा।
देशवासियों से देश हमारा सदभाव प्यारा।
न भेदभाव न बैर सारे उसे अच्छा सारा ।
सारे जहांँ में दूरदर्शिता का सच देश हमारा।
हम तुम एकजुट बन जाए ताकतवर हमारा।
तिरंगा झण्डा ऊंचा रहे सारे जहां में हमारा।
जल-थल-नभ में आज भारत का गौरव न्यारा।
वीर बलिदानी की गाथाओं से भरा देश सारा।
ईश्वर अल्लाह गुरूद्वारा चर्च कर्म भी प्यारा।
सारे जहांँ से अच्छा गंगा जमुना सरस्वती धारा।
पवित्र पावन सहयोग भारतीयों को हमारा ...