पर्यावरण
पर्यावरण


मेरे अंतःस्थल में
बहती है एक नदी
"ताप्ती"
जिसे मैं
महसूसता हूँ अपने भीतर
जिसका शीतल,पवित्र और दिव्यजल
बचाये रखता है मेरी संवेदनशीलता
खोल,कंदराओं,जंगलों और पहाडॊं के बीच
बहती यह नदी
बुझाती है सब की प्यास
और तारती है भवसागर से दुष्टॊं को
इसके तटबंधों पर खेलते हैं असंख्य बच्चे
स्त्रियां नहाती हैं
और पुरुष धोता है अपनी मलीनता
इसके किनारे पनपती हैं सभ्यताएं
और
लोक संस्कृतियाँ लेती हैं आकार
लोकगीतॊं लोक धुनॊं पर
मांदर की थापों पर
टिमकी की टिमिक-टिमिक पर
थिरकता रहता है लोकजीवन!
: उदास नदी पर सात कविताएं
(१)
सूख कर कांटा हो गई नदी,
पता नहीं, किस दुख की मारी है बेचारी ?
न कुछ कहती है,
न कुछ बताती है.
एक वाचाल नदी का -
इस तरह मौन हो जाने का -
भला, क्या अर्थ हो सकता है?
(२)
नदी क्या सूखी
सूख गए झरने
सूखने लगे झाड़-झंखाड़
उजाड़ हो गए पहाड़
बेमौत मरने लगे जलचर
पंछियों ने छॊड़ दिए बसेरे
क्या कोई इस तरह
अपनों को छॊड़ जाता है?.
(३)
उदास नदी
उदासी भरे गीत गाती है
अब कोई नहीं होता संगतकार उसके साथ
घरघूले बनाते बच्चे भी अब
नहीं आते उसके पास
चिलचिलाती धूप में जलती रेत
उसकी उदासी और बढ़ा देती है
(४)
सिर धुनती है नदी अपना
क्यों छॊड़ आयी बाबुल का घर
न आयी होती तो अच्छा था
व्यर्थ ही न बहाना पड़ता उसे
शहरों की तमाम गन्दगी
जली-अधजली लाशें
मरे हुए ढोर-डंगर
(५)
नदी-
उस दिन
और उदास हो गई थी
जिस दिन
एक स्त्री
अपने बच्चों सहित
कूद पड़ी थी उसमें
और चाहकर भी वह उसे
बचा नहीं पायी थी.
(६)
नदी-
इस बात को लेकर भी
बहुत उदास थी कि
उसके भीतर रहने वाली मछली
उसका पानी नहीं पीती
कितनी अजीब बात है
क्या यह अच्छी बात है?
(७)
घर छॊड़कर
फ़िर कभी न लौटने की टीस
कितनी भयानक होती है
कितनी पीड़ा पहुंचाती है
इस पीड़ा को
नदी के अलावा
कौन भला जान पाया है ?