प्रेरणा सफलता के लिए आवश्यक
प्रेरणा सफलता के लिए आवश्यक
प्रेरणा एक प्रेरक आवश्यक क्रिया है
प्रेरणा आवश्यक है सभी कार्यों में लगातार,
प्रेरणा यदि एक छात्र को मिले लगातर,
उसकी प्रगति हो तथा सफलता मिले अपार,
शिक्षक यदि अपने छात्रों को प्रेरणा दे लगातार
सभी छात्रों का प्रदर्शन उच्च हो
व तथा सफलता मिले अपार,
प्रेरणा यदि धनात्मक हो तो सफलता
में चार चांद लगे हैं हजार बार,
प्रेरणा यदि ऋणआत्मक हो तो
असफलता की संभावना बढ़े अपार,
प्रेरणा यदि माता-पिता अपने बच्चों को
दें तो बच्चे करें प्रगति लगातार,
प्रेरणा यदि घर का मुखिया दे तो घर के
सदस्य करे प्रगति अपार, प्रेरणा यदि सेना का
सेना कमांडर दे ,युद्ध में
सफलता ही सफलता मिले अपार,
प्रेरणा यदि राजनेता दे तो जनता
असंभव को भी संभव बनाएं हजार बार,
प्रेरणा यदि टीम का कैप्टन दे तो टीम का
प्रदर्शन सुधरे तथा कीर्तिमान बने हजार,
प्रेरणा यदि देश का मुखिया दे तो
देश की प्रगति हो लगातार, प्रेरणा में
शक्ति अपार, प्रेरणा असंभव को
संभव बनाएं हजार बार,
प्रेरणा एक प्रेरक आवश्यक क्रिया है,
प्रेरणा आवश्यक है सभी कार्यों में लगातार।
