STORYMIRROR

guna Moran

Abstract

4  

guna Moran

Abstract

प्रेमी

प्रेमी

1 min
494

प्रेम में केवल प्रिय का ही

दावा होता है

फिर भी कोई प्रेमी

होने को नइीं कहता


प्रेमी को शक्ति से ही

प्रेम अमर होता है

लेकिन कोई भी प्रेमी होने के

लिए प्रेरित नहीं करता है


जब मुझे प्यार हुआ था

तो किसी ने मुझे प्रेरित नहीं किया

एसलिए मैं एक

अदम्य प्रेमी रहा हूं


गुप रुप से उन चीजों को

सीख सकता है

जो किसी के द्वारा

नहीं सिखाई जाती है।


हम पूरी जीन्दंगी उन बातों ध्यान में रखते हैं

जो किसी के द्वारा

नहीं सिखाई जाती है


चंद्रमा सूर्य से प्रेरित है

फिर भी चांद हर

पखवाड़े मर जाता है


सूरज किसी से प्रेरित

हुए बिना रोशनी दे रहा है

इसलिए सूर्य अमर रहेगा।


Rate this content
Log in

More hindi poem from guna Moran

Similar hindi poem from Abstract