STORYMIRROR

Krishna Jeswani

Inspirational

3  

Krishna Jeswani

Inspirational

पेड़

पेड़

1 min
198

यह कितने सुंदर पेड़ हैं,

जो हमें ऑक्सीजन देते हैं, 

इनके कारण हम जी

सकते हैं,

इनको काटने से हम मर

सकते हैं l


बिना पेडों के, जीवन न होता,

जीव-जंतु कम पेडों के

कारण हर रोज़ रोते हैं ,

यह सुंदर पशु-पक्षी हर रोज

एक न एक इस धरती से

खोते हैं।


चलो पेड़ उगाए ,

पशु-पक्षियों को वापिस ले आए।

पेड़ो से हमें जो फल मिलते हैं,

उसे मज़े से खाए ,

अगर हम पेड़ लगाए।

तो यह धरती अति सुंदर हो जाए ।।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Krishna Jeswani

Similar hindi poem from Inspirational