STORYMIRROR

Alka Jain

Inspirational

3  

Alka Jain

Inspirational

मतदान

मतदान

1 min
314

मतदान करों भाई मतदान करों

सबसे पहले नागरिक होने का

कर्त्तव्य निभाना होगा तुम्हें भाई


सारे काम छोड़ कर मतदान

करना होगा हर नागरिक को

सरकार बनाने में आलस्य कैसा

वोट सोच समझ कर देना सभी


कोई अपराधी न जीते चुनाव

ईमानदार को मतदान करना साथियो

कभी इस पार्टी को वोट दिया

कभी उस पार्टी को तुमने वोट


इस चक्कर में कोई अपराधी

भी चुनाव जीत गया हाय हाय

कभी किसी ने मय पिला दिया

कभी किसी ने लालच दे दिया


उसी को हमने वोट दे दिया

अब यह नादानियां ना करना

उम्मीदवारों का अतीत देखो

ईमानदार कितना है वो देखो


वादे सुनहरे कर रहा मगर यारों

हकीकत में संभव हो सकते हैं

या यूं ही चुनावी जुमले उछाल रहा

जाती धर्म के नाम से वोट न देना


जो लड़वाये आपस में उसे वोट नहीं

जो एकता का हो रखवाला उसे देना

वोट दो भाई वोट दो सब वोट दो

अपराधी को कभी वोट न देना


लालच में कभी वोट न देना यारों

 दूसरे का कभी वोट न देना अपराध है

डर कर कभी वोट न देना

कानून तुम्हारे साथ है साथी थे


सब को कहना वोट डालो ये

मतदान करों भाई मतदान करों।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Alka Jain

Similar hindi poem from Inspirational