STORYMIRROR

Brahmi Khose

Abstract Children

4  

Brahmi Khose

Abstract Children

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
268

आकाश में सबसे ऊंचा, मै हु वो पतंग

वाहा कभी ना पहुंच पाती, अगर तुम ना होते संग


जबसे मैने जाना, मेरी डोर तुम्हारे उंगलिओ में ही थी

और तबसे जाहा तुमने चाहा, वही तुरंत चल दी


ना खींचा होता, तो बदलती वादियों में घूम हो जाती

न छोड़ दिया होता, तो आस्मां काहा खोज पति


मैंने खुद से किया वादा, हम ना हो कभी जुदा

हमेशा हम रहे, मैं एक बेटी और आप मेरी माँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract