मेरी बगिया
मेरी बगिया
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
ये मेरी आस है
मेरा विश्वास है
दिल के पास है
छोटा सा प्रयास है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
यही तो मेरी आन है
मेरे "मधु कुंज" की शान है
मेरे होंठों से निकला गान है
इसके बगैर सब बियाबान है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
यहीं पर तो मेरा सबेरा है
और यहीं पर मेरी शाम है
रिटायर होने के बाद तो
मुझे दिन रात यही काम है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
<
/p>
इस आधुनिक जमाने में
कुछ लोगों के लिए फैशन है
मैं दिल से यही कहता हूँ कि
मेरा तो बस यही पैशन है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
यही मेरा आगाज़ है
और यही मेरा अंजाम है
इसको बहुत खूबसूरत बनाना
ही तो मेरा दिली मुकाम है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है
मेरा तो दिन भी यहीं है
और यहीं पर मेरी रात है
मैं सोचता कुछ और हूँ
मुंह से निकलती इसकी बात है
मैं क्या बताऊँ तुम्हें
कि मेरी बगिया मेरे लिए क्या है।