मेरा प्यार
मेरा प्यार
आँखो मे कुछ नमी है
दिल मे तुफान लिये बैठे है
ये हवा , ये बता तेरा रुख किधर है
सासें थम गई है
रुह भी कापने लगी है
ये हवा तूू ही बता मेेरा प्यार किधर है
मेरा प्यार किधर है
जिसे पाने की चाहत मे
दुनिया लुटा दी
उसिने ठुकराकर
नाम बदनाम कर दिया
जिसके लिये जीते थे
उसी ने जीते जी मार दिया।
