STORYMIRROR

scorpio net

Abstract

3  

scorpio net

Abstract

लॉक डाउन की तन्हाई

लॉक डाउन की तन्हाई

1 min
12.4K


तन्हा मैं , तन्हा तुम

तन्हाइयों का ये समय निराला है।। 

निरंतर दौड़ते समय के पहियों पर

अविरल जीवन चलता है

कभी ख़ुशी तो कभी दुःख के रंगों से

जीवन इंद्रधनुष सा सजता है।

तन्हा मैं , तन्हा तुम

तन्हाइयों का ये समय निराला है।। 

लॉक डाउन है बना एक नवांकुर

अवलोकन अवसर पाया है

सूखता पेड़ बने थे सब रिश्ते नाते

समय ने फिर मुझे अपनों से मिलाया है

तन्हा मैं , तन्हा तुम

तन्हाइयों का ये समय निराला है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract