लॉक डाउन की तन्हाई
लॉक डाउन की तन्हाई
तन्हा मैं , तन्हा तुम
तन्हाइयों का ये समय निराला है।।
निरंतर दौड़ते समय के पहियों पर
अविरल जीवन चलता है
कभी ख़ुशी तो कभी दुःख के रंगों से
जीवन इंद्रधनुष सा सजता है।
तन्हा मैं , तन्हा तुम
तन्हाइयों का ये समय निराला है।।
लॉक डाउन है बना एक नवांकुर
अवलोकन अवसर पाया है
सूखता पेड़ बने थे सब रिश्ते नाते
समय ने फिर मुझे अपनों से मिलाया है
तन्हा मैं , तन्हा तुम
तन्हाइयों का ये समय निराला है।।
