STORYMIRROR

Pihu Singh

Abstract

4  

Pihu Singh

Abstract

लम्हें वो बचपन के

लम्हें वो बचपन के

1 min
291

कहकर कुछ बातें आज जज़्बात समझने निकले हैं,

बक्से में बंद वो किताब, फिर से पढ़ने निकले हैं,

आयना सा साफ है आज भी यादों का पिटारा 

जिसके कुछ किस्से आज फ़िर गुनगुनाने निकले हैं।।


धुंधले से कुछ लम्हें जिनमें कभी जीना हमने सीखा था

गिरकर कभी रास्ते पर ,फिर उठना हमने सीखा था,

कुछ बच्चों के संग मिलकर तब खेल किए कुछ अनजाने से

उन खेलों को फिर एक बार खेलने निकलें हैं।।


आज देखकर कुछ तस्वीरें वो खुद पर हंसी कुछ आई है,

हम क्या सच में, इतने पागल थे ,सोचकर

वो कहानी फिर याद आयी है,

वो रंगीन सी थी जब दुनिया कभी,

और वो बेपरवाह सी ज़िन्दगी थी बस तभी,

आज उसी अहसास को फिर से खोजने हम निकलें हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract