क्यों?
क्यों?
क्या हुआ अगर मुझे लड़कों के साथ रहना पसंद है
क्या हुआ अगर मुझे लड़कियों के जैसे तैयार होना नहीं पसंद है
क्या हुआ अगर मुझे अपनी शर्तों में जीना पसंद है
क्यों फिर यह सवाल मेरे लिए है
क्या हुआ अगर मैं अपने सपने पूरे करने चाहती हूं
क्या हुआ अगर मैं रात भर बाहर काम करना चाहती हूं
क्या हुआ अगर मैं ज्यादा किसी से बात नहीं करना चाहती हूं
क्यों फिर यह सवाल मेरे लिए है
क्यों मेरे लड़की होने पर सवाल है
क्यों मेरे रहने के हर तरीके पर सवाल है
क्यों मेरे घर के काम ना कर बाहर के काम करने पर सवाल है
अगर एक लड़की हूं मै तो क्यों मेरे हर चीज़ पर सवाल है
क्यों सिर्फ मेरे लिए ही सवाल है, क्यों ?
