कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
जबसे कोरोना वायरस है आया ,पूरी दुनिया में उसने शोर है मचाया।
भले ही हम चीन पर दोष दाल रहे हैं , पर भुगत तो हम भी रहे हैं .
पर डरने की कोई बात नहीं , क्योंकि पूरा देश हमारे साथ है.
मोदी जी ने जनता कर्फ्यू थी लगाई , जो देश की प्रगति में काम आई.
डॉक्टर्स हफ्तों तक घर नहीं जा रहे , अपने परिवारवालों की चिंता नहीं मिटा पा रहे.
लॉक डाउन बढ़ता ही जा रहा है , मजदूरो की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है.
पर कोरोना से हमें नहीं है डरना , पूरी हिम्मत और जज़्बात से करना है उसका सामना।
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना को रोकने में कोई कसार नहीं छोड़ी है ,
क्योंकि हमने हमारे देश के प्रति प्यार की सीमा तोड़ी है.
थोड़े ही दिनों में सब कुछ पहले जैसा हो जायेगा , सब अपने काम पर चले जायेंगे
और वापिस वह लफ्ज़ दोहराएंगे, "मेरा भारत महान ".
"जय हिन्द।"
