STORYMIRROR

Prachi Mota

Inspirational Others

4  

Prachi Mota

Inspirational Others

कोई बात हो तो बता देना

कोई बात हो तो बता देना

1 min
76

कुछ कहना चाहते हो, बेझिझक कहो,

कुछ हुआ है ? बिना डरे कहो

कुछ परेशान कर रहा है ? खुल कर बोलो।


लोग क्या कहेंगे ? क्या सोचेंगे ?

इसकी फिक्र तुम मत करना,

लोगो का तो काम है कहना !


शायद बेचैनी होंगी, दिल डरेगा,

दिमाग डराएगा या अंधेरा छाएगा

लेकिन अगली सुबह

अपने साथ रोशनी लाएगा।


अंदर ही अंदर घुटना बंद करो,

उस दबी हुई बात को बाहर आने दो,

वक़्त लगेगा लेकिन सब ठीक हो जाएगा।


अपने आप पर और

अपनों पर भरोसा रखना,

कुछ भी हो जाए गलत

कदम कभी ना उठाना।


सुनो,

मैं यहीं हूं तुम्हारे साथ हमेशा।

झिझकना मत बस कह देना,

कोई बात हो तो बता देना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational