जय सीता राम
जय सीता राम
जीवन का यह मोड़ ऐसा है
आगे कुछ दिखता नहीं
पीछे कुछ बचा नहीं !
भगवान की लीला भी तो देखो
वापस जा भी नहीं सकते
कदम रोक कर सोच भी नहीं सकते !
एक ही आस है
एक ही विश्वास है
जो भी होगा अच्छा होगा
जब राम नाम तुम्हारे साथ है
सियावर राम चंद्र की जय !
