. ज्ञान अमृत सार
. ज्ञान अमृत सार


जीवन में सब कुछ मिल सकता है ,
किन्तु सब कुछ देकर भी जीवन नहीं मिलता ।
जो व्यवहार आपको अच्छा नहीं लगता ,
वो दूसरों के साथ मत करो ।
धन तो संसार में बहुत लोग छोड़ जाते हैं ,
किन्तु अच्छा नाम विरले ही छोड़ते हैं ।
रुपये पैसे ही नहीं , कुछ पुण्य भी कमाओ
ताकि मृत्यु के बाद भी लोगों के दिल में जिन्दा रह सको ।
आपको कोई अच्छा दे या बुरा , आप सभी को स्नेह दो ,
सहयोग दो , क्षमा करो ।
सिर का झुकना नमन है , दिल का झुकना समर्पण है ।
शिक्षा जीवन के लिए जाती है , ना कि मात्र जीविका के लिए ।
बदला लेने की खुशी एक वार होती है
लेकिन माफ़ करने का गौरव सदा बना रहते है ।
बच्चे तुम्हारी शिक्षाओं से नहीं सीखते ,
वे तुम्हारे आचरण से सीखते हैं ।
गुणों के गुलदस्तों की खुशबू लेकर देखो ,
जो कभी कम नहीं होती