STORYMIRROR

Rashi Saxena

Abstract

4  

Rashi Saxena

Abstract

झूलाघर में पहला दिन

झूलाघर में पहला दिन

1 min
362


कदम तो बढ़ते जा रहे थे आगे पीछे मन छूट गया है

भरी आँख और भारी मन जैसे कोई रूठ गया है


सपनोँ की ऊंची उड़ान भर ली और सोचा नहीं

जमीं पर एक नन्हा पंख बचपन में ही टूट गया है


जब छोड़ दिया पीछे आगे सबकुछ धुंधला गया है

नज़र तलाशती वही फ़ैले कमरे गंदे कपड़े मैली दीवारें


व्यवस्थित घर और शानदार करियर की चाह थी

झूलाघर भेजकर सुकून ओ चैन की दरख़्वास्त थी


टटोलती कभी पर्स में चाबियां तो दरवाज़े की कुण्डी

हर बत्ती चूल्हा ताला बंद है घर की सुरक्षा चाकचौबंद हैं


किस आशंका से मन विचलित तन स्थिर स्वांस मंद है

कामकाजी महिला हूँ बरसों से आज नहीं पहला दिन है


माँ का बच्चा पहली बार झूलाघर गया ये बदलाव नया है

अपनी पूंजी सम्पति नहीं देते किसीको सँभालने घड़ी भर


अपना कलेजे का टुकड़ा अन्जानों के भरोसे रहने गया है

माँ से पूछों क्या बीती बच्चा रोया पल्लू पकड़ मत जाओ


काफूर थे भविष्य के सपनें और महत्वाकांक्षा और चाह

बच्चे के हर आंसू में कामकाजी माँ का दिल टूट गया था


कदम तो बढ़ते जा रहे थे आगे पीछे मन छूट गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract