हम पास तुम्हारे हैं
हम पास तुम्हारे हैं
हम पास तुम्हारे हैं तुम पास हमारे हो
नैना जो बँधे हैं दिल भी तुम्हारा हो
हम पास
एक राग हमारा है सब साज तुम्हारे हैं
सातों सरगम में सुर भी तुम्हारा हो
हम पास
एक साँस तुम्हारी है सब धड़कनें हमारी हैं
दिल के चौखट पर बस नाम तुम्हारा हो
हम पास
मैं दिल की दुकान का कच्चा सामान हूँ
तुम मेरे दिल की दुकान के कीमती सामान हो
हम पास
मैं चाहता हूँ तुझको तुम चाहत हमारी हो
मेरे दिल के हर कोने में तस्वीर तुम्हारी हो
हम पास
मैं राही हूँ तेरा तुम साया मेरी हो
इस उम्र-ए-सफर में प्यार तुम्हारा हो
हम पास तुम्हारे हैं तुम पास हमारे हो