हैपी टीचर्स डे
हैपी टीचर्स डे


जीवन के हर अंधेरे में , रोशनी दिखाते हैं आप।
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
कभी डांट कर , प्यार करना सिखाते हैं आप।
कभी रोक टोक कर , सही राह दिखाते हैं आप।
स्कूल के पहले दिन सबके सामने खड़ा कर के
हमारा डर दुर करके बोलना सिखाते हैं आप।
कभी बुक में पेन पकड़ कर लिखना सिखाया आपने
कभी हमें भी टीचर बनाकर बच्चों को पढ़ाना सिखाया।
कभी गलती बताकर, तो कभी गलती छुपाकर
सच्चे गुरु का फर्ज निभाया।
कभी माता पिता बनकर अपने ही बच्चे मानकर
सही राह दिखाई आपने।
कभी दोस्त बनकर हमारा हौसला बढ़ाया।
आपने हमारे जीवन में हमेशा हमें सही रास्ता बंटाया।
आज मेरे सभी टीचर्स को बड़ा सा थैंक यू
जिन्होंने हमें काबिल बनाया।