STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

घनात्मक नेतृत्व

घनात्मक नेतृत्व

1 min
239


नेतृत्व के गुण का विकास व्यक्ति के विकास के साथ होता, नेतृत्व का गुण अनुवांशिक भी होता,

यदि परिवार में नेतृत्व पहले से कोई सदस्य कर रहा होता,तो उस परिवार की अगली पीढ़ी भी नेतृत्व करती,

नेतृत्व कभी कभी आदर्शवादी होता,नेतृत्व कभी कभी सिद्धांतो के आधार पर होता,

नेतृत्व करने वाले कभी कभी महान नेता होते,नेतृत्व करने वाले कभी कभी विश्वस्तरीय नेता होते,

नेतृत्व करना आसान कार्य नही होता,नेतृत्व करने वालो में नेतृत्व के गुण होते,

नेतृत्व दो प्रकार का होता,नेतृत्व कभी घनात्मक व कभी ऋणात्मक होता,

घनात्मक नेतृत्व हमेशा प्रजा के हित में होता,घनात्मक नेतृत्व हमेशा देश की आगे बढ़ाता,

ऋणात्मक नेतृत्व हमेशा खतरनाक होता,ऋणात्मक नेतृत्व देश काल के विपरीत होता,

ऋणात्मक नेतृत्व हमारे नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगाता,ऋणात्मक नेतृत्व हमेशा समाज को विभाजित करता,

नेतृत्व के गुण का विकास व्यक्ति के विकास के साथ होता, नेतृत्व का गुण अनुवांशिक भी होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational