दशहरा /विजयदशमी
दशहरा /विजयदशमी
भारत त्योहारों का देश
कभी दिवाली कभी है होली
खुशियाँ बांटो खुशियाँ पाओ
देते सभी ये संदेश
विजय दशमी कहो या कहो दशहरा
इसका अर्थ है बड़ा गहरा
बुराई पर जीते अच्छाई
यह है हमने जाना
पर रावण के पुतले को जला कर
यह पर्व नहीं मन पाया
मन के रावण को जब तक तुम न फूंकोगे
विजय दशमी में से विजय कब
वरण करोगे
अपने मन के दस विकारों को आज जला दो
विजय दशमी की विजय का
हर्षोल्लास मना लो।
