दोस्ती
दोस्ती
दोस्त बहुत मिले ज़िन्दगी में
कुछ हंसा गए और
कुछ रुला गए।
कुछ बने अपने और
कुछ ज़िन्दगी का सबक
सीखा गए
लेकिन दो दोस्त ऐसे मिले
जो ज़िन्दगी जीना सीखा गए
कभी ना टूटने वाला
रिश्ता बना गए।
जो चाह कर भी किसी
को दे नहीं सकती ऐसी
दिल में जगह बना गए।
बरसों से लगी थी जो
प्यास वो अपनी सच्ची
दोस्ती से बुझा गए।
