दिल दोस्ती
दिल दोस्ती
दिल की तू बात ना कर
दोस्ती यारी तू भी कर ।
दुनिया का है क्या भरोसा
अपने भी जाते छोडकर ।
दिल होता ही है दिवाना
जलने का ही है पैमाना ।
अरमान लेकर ना चलना
बस ऐसा ही है ये जमाना ।
चलना जब हो आगे
मुडकर क्यू किसे देखना ।
माथे पर लिखी है किस्मत
सोच लिया अब नहीं रुकना ।
Sanjay R.
