देशप्रेम
देशप्रेम


देश मेरा महफूज है, सरहद पर खड़े जवानों से,
माँ भारती भी नाज करती, सीमा के जवानों पर,
देशरक्षा को संकल्पित, दिन-रात पहरा ये देते हैं,
बोलते है वंदे मातरम और जान हथेली में रखते हैं,
मन रंगा इनका देशप्रेम से, तन देश पर कुर्बान करते हैं।