भारत के वीर
भारत के वीर
आजादी का बिगुल बज गया,
शोर मचा जय कारों का,
मां भारती की शान में,
खून गिरा वीरों का।
मां की शक्ति, माँ की भक्ति
हर काम करें, भारत का
हम वीर जवान, मां है मिट्टी
मां है जनता,
गर्व करें, जवानों का।
