बदल गयी हू मैं
बदल गयी हू मैं
रूठी नहीं हूं मैं तुमसे
बस अब बदल गई हूं
हालतों के मद्देनज़र अब मैं
वक्त रहते संभल गई हूं
ज़िन्दगी की इन अंजान सी
तूफानी लेहेरो के आगे
अब हार गई हूं मैं
तुम से खफा नही हू अब
बस बदल गयी हू मैं
पा तो नही पायी मैं तुम्हे
और अब शायद
खुद से भी बिछड़ गयी हू मैं
रुठी नहीं हूँ मैं तुमसे
बस अब बदल गयी हूं मैं।
