Arvind Yadav

Abstract

4.5  

Arvind Yadav

Abstract

अरविन्द यादव की कविता

अरविन्द यादव की कविता

2 mins
362


स्नेह के रंग में रंगा वह घर वह आंगन

जहां खिले रहते थे अनगिनत फूल

जिनकी खुशबू से घर ही नहीं

महक उठता था सारा गांव

जो तेज हवाओं में भी


मिलते रहते थे एक दूसरे के गले

जब से उस आंगन में दूर-दूर से उड़

आ गईं हैं रंग बिरंगी तितलियां

तब से बाबा तुलसी की यह पंक्ति


"सुत मानहिं मात-पिता तबलौं,

अबलानन दीख नहीं जबलौं"

होने लगी है चरितार्थ अक्षरश:

उस आंगन में

इसी कारण शायद


अब नहीं रहना चाहते हैं एक साथ

रसोई के बरतन और नींद के बिस्तर

दरवाजों ने तो जैसे कसम ही खा ली है

एक दूसरे का मुंह न देखने की

अब नहीं सुनाई देती है आंगन में

एक साथ बैठ कुर्सियों के हंसने की आवाजें


अब नहीं दिखाई देती हैं अलाव के पास

सुलगती बीड़ियां करते हुए सलाह

कि कैसे लानी है कल के सूरज से अंजुली भर आग

जिससे नहला सकूं आंगन का उदास चूल्हा 


वे आतुर हैं कब्जाने को वह घर

घर के कमरे और वह आंगन

जिसकी मिट्टी में खेल

उठते-गिरते जवां हुईं थीं

बचपन की लड़खड़ाती आदतें

वे जता रहे हैं अपना-अपना अधिकार


उस धरती पर

जो नहीं रखी जाती किसी की छाती पर

सिर्फ उतनी को छोड़ जितनी ओढ़ता है कोई

दरवाजे पर खड़ा वह नीम

जिसने झुलाया था जिनको अपनी बांहों पर

न जाने कितने सावन


आज स्वाधिकार में देख

समेटना चाहते हैं उसका स्नेह

सिर्फ अपनी सीमा में

भूलकर उसके क्षत-विक्षत होते शरीर की पीड़ा

उनके एकाधिकार की बानगी झलकती है साफ

"पानी गए न ऊबरै"कहने वाले रहीम के उस पानी पर


जिसे वह नहीं करना चाहते हैं साझा

एक दूसरे के साथ

यह भूलकर कि अब नहीं बचा है उनकी आंखों में

थोड़ा सा भी पानी

इतना ही नहीं


सब दौड़-दौड़ कर लगा रहे हैं गले

द्वार पर रखे हल से लेकर,डिब्बे में रखी सुई तक को

जिनके संग्रह में नहीं था कोई योगदान

उनके होने का

पर हैरत की बात तो यह है

कि कोई नहीं जता रहा है हक

चौखट का सहारा लिए


माथा पीटती उन धुंधली नजरों पर

उन निशब्द लरजते होंठों पर

हक के साथ जिनके हक से

सब मांग रहे हैं अपना-अपना हक़।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract