Dushyant Ojha

Inspirational

3  

Dushyant Ojha

Inspirational

""""अभ्युदय ""

""""अभ्युदय ""

1 min
703


क्यों सुमन सा अभ्युदय मन में तेरे पल रहा है

क्यों पवन सा ये गरल सांसों में तेरे चल रहा है

क्यों तू सोचे की कोई हाथ पकड़ेगा यहाँ

क्यों तू माने कि कोई प्राण जकड़ेगा यहाँ


है नहीं विश्वास क्या तुझ को तनिक भगवान पर

क्यों पकड़ता पग किसी के न ठेस ले सम्मान पर

जो समय आया है वो धीरे-धीरे बीतेगा

लाख कोशिश कर ले दुनिया एकदिन तू जीतेगा


रास्ते और मंज़िलें तम में चाहे खो गये

मन के तेरे अश्व जाकर क्यूँ कहीं पर सो गये

तू अकेला था कभी ना है अकेला ना अभी

प्रकृति और ब्रह्मांड संग देख तेरे हैं सभी


मुझ को देखना जो चाहे देख लेना व्योम को

मुझ को जो छुना अगर हो छुना तन के रोम को

ये जो एक अस्तित्व दीपक तन में तेरे जल रहा है

यूं लगे तुझ में भी कोई बंद होकर चल रहा है


आज दिखता नयनों में तेरे गिरी सा हौसला है

उच्च पर्वत के शिखर पर ज्यों पंछियों का घोसला है

क्यों तू अब चिंतित खड़ा है हार मत तू मानना

जब भी तू अर्जुन बनेगा कृष्ण मुझ को जानना


क्यों सुमन सा अभ्युदय मन में तेरे पल रहा है

क्यों पवन सा ये गरल सांसों में तेरे चल रहा

क्यों सुमन सा 



Rate this content
Log in

More hindi poem from Dushyant Ojha

Similar hindi poem from Inspirational