आखिर वह कौन है
आखिर वह कौन है
दिल को दुखाने वाले, मन को सुलाने वाले
कौन हो सकते है हमें नीचे दिखाने वाले,
हमें सुख पहुँचाने वाले, हमें हर पल हँसाने वाले
कौन हो सकते है हमें मार्ग दर्शन कराने वाले,
जिंदगी में बढ़ना है या जिंदगी को बिगाड़ना है,
निर्णय लेना हमें, सुख पाना है हमें!
जीवन को सुखमय बनाना है हमें,
जिंदगी में आगे बढ़ना है हमें !
