Jyoti Mishra

Children

2  

Jyoti Mishra

Children

खेल

खेल

1 min
108


क्रिकेट का खेल बहुत ही मज़ेदार खेल है, लेकिन कभी कभी यह मज़ेदार खेल  दुखी भी कर देता है l पुलकित, राम , केशव, विशाल और सभी दोस्त मिलकर पार्क मेँ क्रिकेट खेल रहे थे l पुलकित अपनी टीम का कप्तान है, और वोह विकेट कीपर भी है l विशाल अपनी टीम का कप्तान है l खेल शुरू होता है, पुलकित कि टीम टॉस जीत है l पुलकित कि टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 80 रन बना लिये थे l अब विशाल कि टीम बैटिंग के लिये आती है l मुकुल और राज बैटिंग के लिये आते हैं l  सारा खेल अच्छे से चल रहा होता है कि तभी मुकुल का बात एक शॉट खेलते हुए बहुत कस के पीछे विकेट कीपिंग कर रहे पुलकित के सर पर लग जाता है और खून की धारा पुलकित के सर से बहने लगती है l सभी बच्चे बहुत परेशान होगा जाते हैं l मुकुल घबरा जाता है l पुलकित को उसके घर ले जाया जाता है जो पास है l उसके पापा उसकी पट्टी करवा देते हैं l फिर कुछ देर बाद मुकुल पुलकित से मिलने अपने पापा के साथ आता है वो उससे माफ़ी मांगता है लेकिन पुलकित के पापा कहते  हैं कि जब खेल खेलेंगे  तो लगेगी ही  और फिर वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं l .. 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children