STORYMIRROR

Swati Vats

Abstract

3  

Swati Vats

Abstract

सफर

सफर

1 min
179

बडा अनजान सफर है ये

मंजिल की कोई खबर नहीं

लगता था बहुत ,आसान है सब,

पर कुछ भी आसान नहीं।


जीते दूजो की खुशी के लिए

अपने पर अपना ध्यान नहीं

करते करते ही मर जाओ,

नहीं तो जग मेम नाम नहीं।


मिलते अनजान लोग यहाँ

पर हर कोई दरकार नहीं

सीखा जीना अब खुद के लिये

पर हमको अभिमान नहीं।


बडा अनजान सफर है ये

मंजिल की कोई खबर नहीं

लगता था बहुत आसान है सब,

पर कुछ भी आसान नहींं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Swati Vats

Similar hindi poem from Abstract