शांति
शांति
युद्ध जीतना तो आसान है,
पर दुष्कर है उसके बाद की
शांति स्थापित करना।
शांति से ज्यादा महत्वपूर्ण
कुछ और नहीं,
मानवता के विकास का परिचायक है,
शांतिपूर्ण वातावरण।
यदि हर ओर शांति व्याप्त है तो,
मानवता ने विकास का ,
दुष्कर लक्ष्य पा लिया है।
रहो जुड़े अपनी संस्कृति,
संस्कारों से यत्न पूर्वक,
कर न सके का भंग ,
तुम्हारी शांति कोई भी।