STORYMIRROR

Àyüsh Porwal

Abstract

3  

Àyüsh Porwal

Abstract

रॉयल चेल्ल्न्जर बैंगलोर

रॉयल चेल्ल्न्जर बैंगलोर

1 min
249

इस बार नहीं होंगे नाकाम,

पूरी है तैयारी,

फैंस का प्यार मिला,

उसके लिए आभारी ।


 आरसीबी हमारी टीम नहीं,

 यह हमारी शान है,

 हम इसके फैंस नहीं,

 यह हमारी जान है ।


 एक तरफ अपना कप्तान,

 गरम मिजाज विराट है

 दूसरी तरफ श्रीमान,

 मिस्टर तीन सौ साठ है ।।


 वही दो दमदार,

 उठाते दारोमदार,

 एक है मिस्टर 360,

 दूजा टीम का है सरदार।।


 एक मैच में नहीं,

 हर मैच में मारे फिफ्टी,

ये हैं मिस्टर360 ।।


 हाइट पे इसकी जाना नहीं,

 यह बोलता अपने खेल से,

 बॉलर सतर्क रहना,

 इस बार पार्थिव पटेल से ।


हिटर्स खुद को करेंगे पिंच,

जब कप दिलाएगा एरोन फिंच. ।


बॉलर ने मनाई दिवाली,

जब उसने घोषणा की सन्यास की,

पर अब होगी आतिशबाजी,

जब यह करेगा पिच पर वापसी । 

अब जब करेगा अपनी बैटिंग से बैक,

पंचर करेगा हर बोलिंग अटैक. ।


उमेश वोक्स कोरी जैसे तेज गेंदबाज,

कोई एक करता गेंद से आगाज,

फिर चहल जिसने बल्लेबाज को रौंदा,

विकेट लेगा हरियाणा का यह लौंडा ,

युजी लीडिंग स्पिनर का किरदार निभाता,

बेस्ट स्पिनर ऑफ़ बैंगलोर

यह बल्लेबाज को बहुत सताता ।


करता युवा गेंदबाजों को ट्रेन,

नाम इसका डेल स्टीन ।


हमारी टीम में,

ऑल राउंडर भरे -पड़े ,

स्टोइनिस कोलिन गेंद डाले तेज,

छक्के मारे बड़े-बड़े ।


बल्लेबाजी टीम को खली कमी,

काम आया मूइन अली ।।


 शोर तो करेंगे,

 बस विराट के बंदे,

जब हम सब कहेंगे

 ई साला कप नामा दे ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract