पत्नी
पत्नी
फूलों का गहना हो आप,
तारों की रोशनी हो आप,
हम कभी भूल ना पाए ऐसा सपना हो आप,
जो हमारी जिंदगी में आके इसे मेहकाए ऐसा गुलदस्ता हो आप,
हमे कभी परेशानी ना हो ऐसा जवाब हो आप,
हम कभी दुखी ना हो ऐसी खुशी हो आप,
हमारी जिंदगी कभी खाली ना हो इसे भरने वाली हो आप,
लड़ना झगड़ना एक तरफ प्यार दिखाने वाली हो आप,
हर वक्त मेरे साथ रहकर मुझे साहस देने वाली हो आप,
यह सब कर सकती हो सिर्फ आप,
क्योंकि मेरी धर्म पत्नी हो आप,
हमे कभी दर्द ना दे सकती क्योंकि खुद मरहम हो आप......!!!
