STORYMIRROR

Shivani Garia

Inspirational

4  

Shivani Garia

Inspirational

पत्नी

पत्नी

1 min
283

फूलों का गहना हो आप,

तारों की रोशनी हो आप,

हम कभी भूल ना पाए ऐसा सपना हो आप,

जो हमारी जिंदगी में आके इसे मेहकाए ऐसा गुलदस्ता हो आप,

हमे कभी परेशानी ना हो ऐसा जवाब हो आप,

हम कभी दुखी ना हो ऐसी खुशी हो आप,

हमारी जिंदगी कभी खाली ना हो इसे भरने वाली हो आप,

लड़ना झगड़ना एक तरफ प्यार दिखाने वाली हो आप,

हर वक्त मेरे साथ रहकर मुझे साहस देने वाली हो आप,

यह सब कर सकती हो सिर्फ आप,

क्योंकि मेरी धर्म पत्नी हो आप,

हमे कभी दर्द ना दे सकती क्योंकि खुद मरहम हो आप......!!!


  



Rate this content
Log in

More hindi poem from Shivani Garia

Similar hindi poem from Inspirational