STORYMIRROR

Ritu Lalwani

Inspirational

3  

Ritu Lalwani

Inspirational

परछाईं ज़िन्दगी की

परछाईं ज़िन्दगी की

1 min
38.2K

ए ज़िन्दगी,

चल चलें,

हम चलें,

मिलकर चलें

तू वही,

मैं भी वही

रास्ता वही,

मंज़िल नई,

रास्ता है साथ का,

सहकार का,

हर्ष का,

उल्लास का,

विश्वास का,

उम्मीद का,

है प्यार का

ना ऊँच का,

ना नीच का,

ना जात का,

ना पात का

आसमान है वही,

धरती भी वही,

है रिश्ते नए,

नज़ारे भी नए,

हिम्मत वही,

नज़रिया भी वही,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


ए ज़िंदगी,

हम​ मिले,

सब से मिले

मैं वही,

 मुलकात नई,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


मम्मी वही,

पापा वही,

प्यार नया,

दुलार नया,

भाई बहन वही,

मैं भी वही,

झगड़े न​ए,

नखरे न​ए,

रुठना वही,

तरीके नए,

मनाना वही,

तोहफ़े न​ए

ए ज़िन्दगी,

चल चलें,

आगे चलें,

बढ़ चलें

बातें वही,

करते चलें,

मकसद वही,

अलफ़ाज़ न​ए,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


ए ज़िन्दगी, चल​

खुद​ से मिले,

हँस​ के मिले,

तू वही,

हम​ भी वही,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥

ए ज़िन्दगी, उठ

सूरज​ वही,

किरन नई,

है फूल वही,

खुश्बू नई,

बस्ता वही,

मासुमियत​ नई,

लेसन वही,

टिचर न​ई,

दोस्त वही,

दोस्ती न​ई,

इंटरवल​ वही,

मस्ती नई,

कैंटीन वही,

है भूख न​ई,

घंटी वही,

छुट्टी न​ई,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


ए ज़िन्दगी, चल

​गलियाँ वही,

रिवायत न​ई,

मौसम वही,

यादें न​ई,

कश्मकश वही,

थकावट न​ई,

अंधेरा वही,

रुकावट नई,

चाँद​ वही,

चांदनी नई,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


चल ज़िन्दगी हुई रात है,

खत्म तेरी मेरी बात है,

चल सुन,

फ़िर सुन,

बिस्तर वही,

नींद नई,

सुकून वही,

मुस्कान नई,

आँखे वही,

कल्पना नई,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥


ए ज़िन्दगी,

इज़्हार कर​,

इन्तज़ार कर​,

फ़िर मिलेंगे,

तू भी वही,

मैं भी वही,

आशा वही,

सुबह नई,

ए ज़िन्दगी, चल चलें ॥



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational