मैं कौन हूं
मैं कौन हूं


मैं कौन हूं
ये कभी ना मैंने जाना
जिस दिन खुद को पहचाना
कुछ लोगों को अपने साथ पाया।
ये वो थे जो हमेशा मेरे साथ थे
कभी थे मेरे हमदर्द बनके
कभी मेरा सहारा।
जब जब मैं हारा
तब तब मुझे संवारा
हां वो मेरा परिवार ही तो है।
मैं कौन हूं
ये मैंने उनसे जाना।