STORYMIRROR

Charudatt Mehare

Abstract

4  

Charudatt Mehare

Abstract

कोरोना का असर

कोरोना का असर

1 min
515

कोरोना ढा रहा है सारी दुनियामें देखो कहर 

नुक्कड ही नहीं साहब सुनसान है सारा शहर


आदमी बच्चे सारे बदल रहे है घर में करवट

नही बदल रही किसी चेहरे की एक भी सिलवट


औरतों का गलियोमें बंद हुआ है जमघट

चुगलियोंके बाजार में आई है भारी गिरावट


ना रिश्तेदार ना पडोसी पूछताछ करता है

सीधे छोडो फोनपर बात करनेको भी डरता है


प्रशासन पुलिस समाजसेवी सब समझा रहे है

लेकिन हम जादा बुद्धिमान कहा मान रहे है


गर ऐसा ही चला तो इंसान धरती से गुमनाम होगा

गाँव नहीं देश नहीं सारी दुनिया में बस शमशान होगा

सारी दुनिया में बस शमशान होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract