जल संरक्षण हम सब का कर्तव्य है
जल संरक्षण हम सब का कर्तव्य है
जल संरक्षण हम सब का मूल कर्तव्य है
पानी है तब ही सकल जीव चराचर है।
विलुप्त होने के कगार पर है जलमूल के सभी स्रोत
अब खाली है खाली है मानव के हस्तक्षेप से अंतर्जाल की गोद।
पेड़ काट के बनाया है नगर उन जगहों पर
और दम घुटा रहें है भूमि की उसे दबा दबा के।
अभिवृद्धि के नाम पर भू सम करदिया पहाड़ों को
और फेंक रहे हैं कचड़े को पानी में।
हमारी रक्षा करनेवाली रक्षाधाथ्री है प्रकृतिमाता
उसकी जीवन की जवाबदारी होनी है अभी सर्वप्रथम।
चलो चलें लगाए पौधे चलो बचाए यह हरियाली
क्योंकि निर्भर है हमारा जीवन इनके जीवन पर।
जो उपहार मिला है प्रकृति माता से चलो जाने उसका महत्व
और न भूलें अपनी गलतियां या अपनी गलती का दंड भरना।
एक पेड़ काटा तो उगावो दस पेड़ और
बेकार न करो पानी को और बचाओ एक एक बूंद को भी।
