इश्क
इश्क
सिर्फ किसी को पा लेना
उसके साथ रहना
इश्क नहीं हैं,
किसी के लिए जीना इश्क हैं,
किसी के लिए खुश होना इश्क हैं,
किसी के लिए रोना इश्क हैं,
किसी को हर पल सोचना इश्क हैं,
किसी के लिए सबसे लड़ जाना इश्क हैं,
किसी से नाराज होना और
उससे दूर न रह पाना इश्क हैं,
किसी से दूर होके भी उसे अपने पास महसूस
करना भी इश्क हैं,
वो न हो तो दुनिया सूनी लगे
ये इश्क हैं,
उसका होना ही सब कुछ हो
बस ये इश्क है।
