इक नई सोच
इक नई सोच


ज़िन्दगी में कोई आए या ना आए ख़ुश रहना सीख लो
क्यूंकि आप ही हो जो अपना साथ मरते दम तक निभाते हो
बस यही एक सच है।।
क्यूंकि ज़िंदगी बड़ी नहीं लंबी होनी चाहिए ये अब बस मान लो
किसी के हमसफ़र नहीं बस कीसी के हमदर्द बन कर रह जाओ
बस यही एक सच है।।
इस मोड़ पर बहोत सारे लोग आएंगे और चले भी जाएंगे
किसी का हाथ मत थामो
बस हो सके उस एक पल में ज़िन्दगी भर का मजा लेना सीखो
बस यही एक सच है।।
बस ज़िन्दगी में किसी से भी उम्मीदें मत रखना इससे गिले
शिकवे बढ़ जाती हैं
बस जैसा है वैसा रहने दो अगर साथ रहना लिखा होगा तो वो आपके साथ हैं
बस यहीं एक सच है।।
हर पल आप ही जरूरी हो ऐसा नहीं हो सकता ज़िन्दगी और भी इम्तिहान लेती है
रिश्ता यूँ ही संवारना चाहते हो तो उसे अपने हिस्से की उन्हें जीने दो और आप भी जी लो
बस यही एक सच है।।
किसी को टोकना गुस्से में कुछ बोल देना हो सके तो कम कर देना कोई अगर बात नहीं करता हैं
तो उसे कभी भी तकलीफ़ मत देना थोड़ा वक्त दो सब ठीक हो जाएगा
बस यही एक सच है।।