STORYMIRROR

Bhagyashri Chavan Patil

Inspirational

3  

Bhagyashri Chavan Patil

Inspirational

इक नई सोच

इक नई सोच

1 min
197


ज़िन्दगी में कोई आए या ना आए ख़ुश रहना सीख लो

क्यूंकि आप ही हो जो अपना साथ मरते दम तक निभाते हो

बस यही एक सच है।।


क्यूंकि ज़िंदगी बड़ी नहीं लंबी होनी चाहिए ये अब बस मान लो

किसी के हमसफ़र नहीं बस कीसी के हमदर्द बन कर रह जाओ

बस यही एक सच है।।


इस मोड़ पर बहोत सारे लोग आएंगे और चले भी जाएंगे

किसी का हाथ मत थामो 

बस हो सके उस एक पल में ज़िन्दगी भर का मजा लेना सीखो

बस यही एक सच है।।


बस ज़िन्दगी में किसी से भी उम्मीदें मत रखना इससे गिले

शिकवे बढ़ जाती हैं

बस जैसा है वैसा रहने दो अगर साथ रहना लिखा होगा तो वो आपके साथ हैं

बस यहीं एक सच है।।


हर पल आप ही जरूरी हो ऐसा नहीं हो सकता ज़िन्दगी और भी इम्तिहान लेती है

रिश्ता यूँ ही संवारना चाहते हो तो उसे अपने हिस्से की उन्हें जीने दो और आप भी जी लो

 बस यही एक सच है।।


किसी को टोकना गुस्से में कुछ बोल देना हो सके तो कम कर देना कोई अगर बात नहीं करता हैं

तो उसे कभी भी तकलीफ़ मत देना थोड़ा वक्त दो सब ठीक हो जाएगा 

बस यही एक सच है।।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Bhagyashri Chavan Patil

Similar hindi poem from Inspirational