हमारे देश के वीर
हमारे देश के वीर
थे बस काम करत रहो
आलस मत करो यार
किस्मत उन्हीं का साथ देवें
जो माने कभी ना हार
सीखो उन वीर जवानों से
जो टकरा जाते हैै चट्टानों से
हमें चैन की नींद देनन को
बिना हिले वे डटे रहे
सच्ची लगन और निष्ठा को
मानो अपना हथियार
सच्ची लगन और निष्ठा से ही
सफलता आएगी द्वार
कर्म हो जीवन का आधार
सत्य पर हो मूल्यों का विकास
सफलता हो जीवन रस की कुंजी
तो सार्थक होगा मनुष्य अवतार।