हे दाता
हे दाता


हे दाता
हमको शक्ति दो
दुःखों को झेल पाने की
हे दाता
हमको बल दो
लोगों से नहीं
रोगों से लड़ने के लिए
दो हमको शक्ति
इस सुगंधित दुनिया को सूँघने की
दो हमको उड़ानें
ये सारी दुनिया घूमने की
हे दाता
अहंकार मत देना
देना ही है तो
संस्कार देना।