भारत मां के वीर सपूत
भारत मां के वीर सपूत
भारत माँ के वीर सपूत सीमा पर जो रहते हैंं
कडी धूप हो या सर्द राते बिना हिचक खड़े रहते हैं
बिना डरे सारी अड्चंन दुश्मन कि येे सहते हैं
कैसे भी हालात हो मगर किसी से कुछ नही कहते हैं
भारत माँ की शान के खातिर ये अपना शीश कटाते हैं
देश पे कोई आंच ना आये ये अपनी जान लुटाते हैं
माँ के ऐसे वीर सपूतो को हम सैनिक कहते हैं
तहे दिल से बहुत अदब से इनको शुक्रिया कहते हैं!