STORYMIRROR

Vishal Gupta

Abstract

4.2  

Vishal Gupta

Abstract

आईना दिखा गया कोरोना

आईना दिखा गया कोरोना

1 min
487


आइना दिखा गया कोरोना,

ऑक्सीजन की कीमत बता गया कोरोना,

बाजी तिजोरी के मुंह खोलकर भी

बचाना पाए अपनों को,


पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ा गया कोरोना,

आईना दिखा,

दौड़ती तेज रफ्तार में जिंदगी को,

योग आयुर्वेद भारतीय संस्कृति को,

याद दिला गया कोरोना,

आईना दिखा,


बहुत कुछ खोया हमने

अब बचा कुछ खो देना हम,

अपने पराए का फर्क बता गया कोरोना,

आईना दिखा,


अब ना आए कोई हंता और कोरोना वायरस,

ना कोई ब्लैक येलो और वाइट फंगस,

सबक हमको रटा गया कोरोना,

आईना दिखा गया कोरोना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract