आईना दिखा गया कोरोना
आईना दिखा गया कोरोना


आइना दिखा गया कोरोना,
ऑक्सीजन की कीमत बता गया कोरोना,
बाजी तिजोरी के मुंह खोलकर भी
बचाना पाए अपनों को,
पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ा गया कोरोना,
आईना दिखा,
दौड़ती तेज रफ्तार में जिंदगी को,
योग आयुर्वेद भारतीय संस्कृति को,
याद दिला गया कोरोना,
आईना दिखा,
बहुत कुछ खोया हमने
अब बचा कुछ खो देना हम,
अपने पराए का फर्क बता गया कोरोना,
आईना दिखा,
अब ना आए कोई हंता और कोरोना वायरस,
ना कोई ब्लैक येलो और वाइट फंगस,
सबक हमको रटा गया कोरोना,
आईना दिखा गया कोरोना।