2020 वर्ष का आखिरी दिन क्या बता कर जा रहा है तू?
2020 वर्ष का आखिरी दिन क्या बता कर जा रहा है तू?
2020 वर्ष का आखिरी दिन
क्या बता कर जा रहा है तू?
बहुत कुछ बता कर जा रहा है तू
कैसे कह दूं कि खराब था .....
जीवन सिखा कर जो जा रहा है तू
तकलीफें तो बहुत दी तूने
लेकिन हँसना सिखा कर जा रहा है तू
तेज तो चलता हूँ ....
पर आसमान दिखा कर जा रहा है तू
लोगो के सुख दुख में
इंसानियत जगा कर जा रहा है तू
हर दुख में साथ देना है
वही तो बता कर जा रहा है तू।
