STORYMIRROR

Kedar Kendrekar

Inspirational

4  

Kedar Kendrekar

Inspirational

2 अक्तुबर - गांधी जयंती

2 अक्तुबर - गांधी जयंती

1 min
224

एक नये देश के हो तुम बापू भाग्यविधाता

हम सब तुमको कहते प्यार से राष्ट्रपिता।


तुम ना होते तो स्वतंत्रता का सूर्य ना उगता

सत्य, अहिंसा पथ का दर्शन हमे नहीं होता।


हे बापू इस भारत के तुम एकमात्र ही नाथ रहे

जीवन का सर्वस्व इसी को देकर इसके साथ रहे।


बापू हम तुमको सदियों तक कभी भूला ना पायेंगे

दो अक्तुबर प्रतिवर्ष हम तेरा जन्म मनाएंगे।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Inspirational