उड़ान
उड़ान
एक ख्वाब है जो सब बुनते हैं
एक राह है जो सब चुनते हैं
निकल पड़ो उस ख्वाब के रास्ते
न रुको न थको उस ख्वाब के वास्ते
आयेगी राह पर जब कोई भी मुश्किल
हरा कर मुश्किलों को पानी है मंजिल
ख्वाब होगा पूरा बस एक कदम उठाना है
आ गया है वक्त कुछ कर दिखाना है
खुद को झांक जरा अंदर आग काफी है
जिंदगी में बस अब एक उड़ान बाकी है।
