शिक्षक दिवस पर हिंदी कविता
शिक्षक दिवस पर हिंदी कविता
मान बढ़ाते हैं शिक्षक
वैदिक काल से चली ज्ञान का भान कराते हैं शिक्षक।
क, ख, ग से A to Z का ज्ञान कराते शिक्षक
अपनी शिक्षा के द्वारा एक अच्छा इन्सान
बनाते हैं शिक्षक,
बाल्यकाल से जीवन पर्यन्त तक
साथ निभाते शिक्षक ।
जीवन पथ पर सही गलत का राह दिखाते शिक्षक हैं
हर कठिनाई में राह दिये, हर मुश्किल में खड़े शिक्षक हैं
शिक्षक की महिमा हैं अनन्त,
ईश्वर से भी बड़े ये शिक्षक है ,
शिक्षक के शिक्षण द्वारा
ये फूल खिलखिलाया है
ऐसे शिक्षक को शतशत नमन
शत शत नमन !
