शीर्षक: दीपक समान आईना
शीर्षक: दीपक समान आईना


एक एक दीपक जलाएं रोशनी का
चाँदनी से रूबरू कर जलाएं दीपक
कमियाँ बखूबी दिखाए रोशनी दीपक
दीपक समान आईना…
हौले से दूर भगाता अँधेरा दीपक
रोशनी का शोर सा मचाता है दीपक
खुशियों से सराबोर होता है दीपक
दीपक समान आईना…
हमसे ही रूबरू करता है दीपक
बाती भी लुभाती हैं संग दीपक
गुरुर बाती संग करता हैं दीपक
दीपक समान आईना…
ज़माने को रोशनी दिखता है दीपक
बाती ख़ामोशी संग जलती संग दीपक
अपना वादा निभाती है संग दीपक
दीपक समान आईना…