मरने वाली बात नहीं है
मरने वाली बात नहीं है


दिन है मुश्किल, दिल में ग़म है
काबू में हालात नहीं है !
वक़्त सबर का है ये बंदे
मरने वाली बात नहीं है !!
गैरों ने तुझको छोड़ा क्या
तू अपनो को छोड़ गया !
माना तेरा दिल था टूटा
पर तू कितने दिल तोड़ गया !
अपना ग़म बस देखा तूने
क्या अपनो के जज़्बात नहीं है !
वक़्त सबर का है ये बंदे
मरने वाली बात नहीं है !!
मालिक ने बख्शा है जीवन
माता पिता ने बनाया है !
खुद कैसे कोई जासकता है
कौन आखिर खुद आया है !
सारे फैसले खुद ही लेले
इतनी तेरी औकात नहीं है !
वक़्त सबर का है ये बंदे
मरने वाली ब
ात नहीं है !!
आज जो ग़म है कल भी होगा
तूने कैसे मान लिया !
कल का दिन क्या, कौन है जिसने
अगला पल भी जान लिया !
आगे सवेरा भी आयेगा
पूरे सफर में रात नहीं है !
वक़्त सबर का हैं ये बंदे
मरने वाली बात नहीं है !!
जीवन के दोनो हाथों में
ग़म और खुशी के हिस्से हैं !
किसके जीवन में आखिर बस
सारे सुहाने किस्से हैं !
जिसकी क़िस्मत सिर्फ खरी हो
वोह आदम की ज़ात नहीं है !
वक़्त सबर का है ये बंदे
मरने वाली बात नहीं है !!
वक़्त सबर का है ये बंदे
मरने वाली बात नहीं है !!